जगह की कमी को देखते हुए इंसानी दिमाग का बेजोड़ खेल, आपने देखा क्या?

Jul 16, 2022, 20:08 PM IST

Given the lack of space, the unmatched game of the human mind, did you see? अक्सर कहा जाता है कि लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करके इस दुनिया की हर मुमकिन काम को कर सकता है. अपना दिमाग लगाकर हर काम को आसान बना सकता है. ऐसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे महिन्द्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिन्द्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि "असाधारण. इतना सरल लेकिन रचनात्मक" दरअसल इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जगह की कमी को देखते हुए सीढ़ी को दिवार से चिपका दिया गया है और जब इस्तेमाल करना हो उसे खोल दिया जाता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link