Video: ISRO की झांकी में दिखीं चंद्रयान मिशन की झलकियां, स्मृति ईरानी ने खड़े होकर बजाई ताली!
Jan 26, 2024, 19:49 PM IST
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर तमाम राज्यों की झांकियां निकाली गई. इन सभी झांकियों में सबसे ज्यादा ISRO की झांकी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. ISRO की झांकी में चंद्रयान मिशन को दिखाया गया, जिसको देख तमाम लोगों ने खड़े होकर इसका स्वागत किया. ISRO की झांकी देख स्मृति ईरानी ने भी अपनी खुशी का इजहार किया, देखें वीडियो