Global Mindcare Conclave: मानसिक बिमारियों से बचने के लिए कितना जरूरी है अपने मन का काम करना?
Oct 10, 2023, 20:07 PM IST
Global Mindcare Conclave 2023: Zee Media की डिप्रेशन से बाहर निकालने की पहल में डॉ सुनिल मित्तल ने कहा कि आज से करीब 40 साल पहले जब मैंने Post Graduation psychiatry में करने की सोची तो रिश्तेदारों ने मुझे समझाने के लिए मेरे घर आए और मुझे समझाने लगे. अगर मैं उस वक्त उनकी बात मानकर ये पढ़ाई नहीं की होती तो आज मैं आपके बीच ना होता. इसलिए हमेशा अपने मन की करनी चाहिए, क्योंकि वह आपको आगे चलकर एक दूसरे से जोड़ता है. सुने