गोवा के ट्रैफिक ने किया मीका सिंह को परेशान, लग्जरी कार छोड़ बाइक पर बैठने को हुए मजबूर!
Mika Singh on Bike: नए साल की पार्टी में तमाम लोग इतने व्यस्त हो गए कि सड़कों पर हर तरफ ट्रैफिक ही ट्रैफिक दिख रहा था,और इस ट्रैफिक का शिकार सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को भी होना पड़ा, गोवा में मीका सिंह को ट्रैफिक की वजह से अपनी कार से निकलकर बाइक का सहारा लेना पड़ा दरअसल मीका सिंह एक इवेंट के लिए जा रहे थे लेकिन ट्रैफिक की वजह से वह वहां नहीं पहुंच पाते आखिरकार वहां पहुंचने के लिए मीका को अपनी लग्जरी कार छोड़ बाइक में बैठकर इवेंट में पहुंचना पड़ा