Umaria: बकरे में शरीर में लिखा है `मोहम्मद`, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
May 19, 2023, 16:56 PM IST
1 Crore Worth Goat: उमरिया में अनोखे बकरे की मालिक ने कीमत आंकी एक करोड़ रुपये, गले के मोहम्मद का उर्दू भाषा मे नाम और पेट के नीचे अंग्रेजी का एम लिखे होने से बकरा खास होने की बात बताई जा रही है. व्यक्ति ने बताया की पिछले साल पचास लाख तक खरीददारों ने बोली लगाई थी. देखें रिपोर्ट