Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में बकरे भी देते हैं दूध, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
Nov 30, 2022, 13:02 PM IST
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश से एक बेहद हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है. जहां मध्य प्रदेश के एक फॉर्म में बकरे भी दूध दे रहे हैं. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगती हो लेकिन सच है. बुरहानपुर में बकरी फार्मिंग करने वाले डॉ तुषार नेमाड़े के फॉर्महाउस में एक दो तीन नहीं बल्कि चार ऐसे बकरे हैं. जो कि दूध देते हैं. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आ रहे हैं. बकरों का दूध ₹300 लीटर तक बेचा जा रहा है. इस बकरे फॉर्म की विशेषता यह है कि यहां पर कुल 400 बकरे बकरियां हैं. जिनमें देशी-विदेशी की 14 नस्लों के बकरे बकरियां हैं, जिनकी किमत 45 हजार रुपए से 2 लाख तक की है.