Gold: अधिकारी ले रहे थे बैग की तलाशी, लेकिन सोने मिला ऐसी जगह से; देखकर पकड़ लिया सिर!
Mar 21, 2024, 12:45 PM IST
Gold Chain in Sandle: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कस्टम विभाग का अधिकारी सैंडल से सोने की चेन निकाल रहा है. दरअसल कस्टम विभाग की टीम को जानकारी मिली की एक शख्स दुबई से अपने साथ सोने की तस्करी करके मुम्बई लेकर आ रहा है. इस जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग ने मुम्बई एयरपोर्ट पर शख्स को अपनी हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली. कस्टम विभाग को तलाशी में सैंडल के अंदर से 24 कैरेट की 240 ग्राम सोने की चेन मिली है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें