शर्ट के बटन में छुपा था 29 लाख का सोना, तरीका देख कस्टम विभाग का भी चकराया दिमाग!
Gold in Shirt Buttons: किसी भी महंगी चीज को अवैध रूप से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए तस्कर कई तरह के आइडिया को अपनाने की कोशिश करते हैं. वह सोचते हैं कि किसी तरह से कस्टम विभाग के अधिकारियों से बचकर विदेश भाग जाया जाए, या फिर विदेश के सामान को दूसरे देश तक पहुंचा दिया जाए. लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों के लिए भी ये रात-दिन का काम है, वह लोगों की शक्ल देखकर पता लगा लेते हैं कि सामने वाला आदमी क्या छुपा रहा है. ऐसा ही एक मामला IGI एयरपोर्ट में देखने को मिली जहां कुछ तस्कर शर्ट की बटन में सोना छुपाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. कस्टम विभाग को उनकी जांच में 29 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ है.