गोंडा रेल हादसा के बाद लापता हुआ महिला का पति, ना लाश मिली, ना घायल अस्पताल में आया नजर!
Gonda Train Accident: कल शाम गोंडा में एक रेल हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 10-12 डिब्बे पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में दो लोगों की मरने की खबर आईं थी, वहीं कुछ लोग घायल भी हुए थे. लेकिन आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां एक महिला रो-रोकर अपने पति की तलाश कर रही है, लेकिन उसका पति कहीं नहीं मिला, महिला का कहना है कि उसका पति राजेश इसी ट्रेन से घर आ रहा था, लेकिन अब वह लापता है. राजेश के पास टिकट नहीं था, जिसकी वजह से उसकी पहचान करना और मुश्किल हो रहा है. देखें वीडियो