Google Doodle on Ramadan: रमजान के मौके पर गूगल ने बनाया मजेदार डूडल, देखिए वीडियो
Mar 22, 2023, 09:14 AM IST
Google Doodle on Ramadan: रमजान के मौके पर गूगल ने भी एक खास डूडल बनाया है. अपने डूडल में गूगल की तरफ से यूजर्स को स्पेस दिया जा रहा है. जहां आपको अपने कर्सर की मदद से चांद तलाश करना है. जैसे ही आप चांद को तलाश करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर एक और डिजाइन सामने आ जाता है. आप भी देखिए VIDEO.