Video: पैसे नहीं देने पर जानवरों की तरह की सब्जीवाले की पिटाई, बदमाशों को पत्नी पर भी नहीं आया तरस
Nov 08, 2023, 15:21 PM IST
Baghpat News: यूपी के बागपत में गुंडागर्दी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसका ताजा उदाहरण बागपत के एक सब्जीमंड़ी से सामने आ रहा है. जहां कुछ लोग पैसे के लिए एक सब्जीवाले की जमकर पिटाई कर रहे हैं. पिटाई देख सब्जीवाले की पत्नी उसे बचाने आती है लेकिन उन लोगों ने पत्नी पर भी हमला कर दिया, सब्जीमंड़ी के तमाम लोग इस मारपीट को तमाशा की तरह देख रहे थे, लेकिन जब पिटाई ज्यादा होने लगी तो कुछ लोग सामने आए और उस सब्जीवाले को बचाया, देखें वीडियो