Video: बदमाशों में सरेआम वीडियो बनाकर काटीं शख्स की हाथ की उंगलियां, देखें
Feb 24, 2023, 19:42 PM IST
मोहाली के साथ लगते गांव बड माजरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां मोहाली निवासी के कुछ युवकों ने दिनदहाड़े सरेआम एक युवक के हाथों की उंगलियां काट दी. घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव मोहाली निवासी हरदीप सिंह उर्फ राजू की कुछ व्यक्तियों द्वारा तेजधार हथियारों से उंगलियां काटने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. मोहाली फेज 1 पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति पर अलग-अलग संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीने पहले मोहाली में कुछ युवकों द्वारा बंटी नामक युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था, उस वारदात में शामिल होने के शक के आधार पर मृतक के परिवारिक मेंबरों द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है.