`मैं तेरी पक्की पक्की मशरूका` गाने पर गोरी नागोरी ने बनाया वीडियो, एक्सप्रेशन देख लोग हुए दीवाने
May 04, 2023, 19:07 PM IST
Gori Nagori Dance Video: अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर गोरी नागोरी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अर्जन ढिल्लों के गाने 'तेरी पक्की पक्की मशरूका' गाने पर रील वीडियो बनाया है. वीडियो में गोरी के एक्सप्रेशन बहुत प्यारे लग रहे हैं. लोग गोरी की तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो