Gori Nagori in Black Saree: काले रंग की साड़ी में गोरी नागोरी ने जीते लोगों का दिल, `चुनरी चुनरी` पर किया डांस
Mar 17, 2023, 15:35 PM IST
Chunari Chunari: अपनी डासिंग से लोगों का दिल जीतने वाली गोरी नागोरी को हरियाणा की शकीरा कहा जाता है. गोरी स्टेज पर लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत रही हैं. गोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अकसर फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग देखना काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो गोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गोरी ने काले रंग की साड़ी में चुनरी-चुनरी गाने पर डांस वीडियो शेयर की है. वीडियो में गोरी के ठुमकों पर लोग दीवाने हो रहे हैं. देखें वीडियो