नियॉन ग्रीन टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहन कर Gori Nagori ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Mar 22, 2023, 18:49 PM IST
Gori Nagori Instagram Video: डांसर गोरी नागोरी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे रोजाना अपने इंस्टाग्राम पर डांस के वीडियो शेयर करती हैं, जो कि लोगों देखना काफी पसंद करते हैं. इस बार भी गोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने की वजह केवल उनका डांस नहीं है बल्कि गोरी का बदला हुआ रूप भी है. इस वीडियो में गोरी ने अपना लुक पूरा बदल दिया है. गोरी नियॉन ग्रीन टी-शर्ट और ब्लू पैंट में नजर आ रही हैं. देखें वीडियो