Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने किया शानदार डांस; यूज़र ने कहा-मस्त
Apr 06, 2023, 23:17 PM IST
Gori Nagori Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर गोरी नागोरी के डांस मूव्स के लोग दिवाने हैं. उनका शुमार टॉप हरियाणवी डांसरों में किया जाता है. उनके डांस का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है. गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब देखा जा रहा है, जिसमें वो झाड़ियों के बीच पिंक कोट में डांस करती नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है.