Graduate Chaiwali की दुकान पर चला बुलडोजर, Priyanka का हुआ बुरा हाल!
Aug 19, 2022, 12:14 PM IST
Graduate Chaiwali Priyanka Gupta: बिहार की मशहूर ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका की दुकान को पटना नगर निगम ने हटा दिया है. नगर निगम ने उसे अतिक्रमण बताते हुए उस पर बुलडोजर चला दिया. वहीं इससे प्रियंका पूरी तरह टूट गई और फूट-फूटकर रोने लगी और मीडिया के सामने अपनी आप बीती बताई उन्होंने कहा 'मुझे बस अपना स्टाल वापस चाहिए आज तक मैंने सरकार से कुछ नहीं मांगा लेकिन अब मुझे सरकार से मद्द चाहिए' प्रियंका ने बताया कि मझे भरोसा दिलाया गया था कि मेरे स्टाल को नहीं हटाया जाएगा लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है......