Grammys 2024: ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में दिखा भारत का जलवा, चार कलाकारों ने किया ग्रैमी को अपने नाम!
Feb 05, 2024, 18:07 PM IST
Grammys 2024: दुनिया के सबसे फेमस और बड़े म्यूजिक इवेंट ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारत का जलवा देखने को मिला है. इस बार के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत के चार सितारों ने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है. उनमें सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत सेल्वगणेश विनायकराम और गणेश राजगोपालन का नाम शामिल है. देखें वीडियो