Ayodhya Diwali 2022: दिवाली के मौके पर अयोध्या में आयोजित किया गया भव्य Lights और Laser Show!
Oct 25, 2022, 18:35 PM IST
Ayodhya Lights And Laser Show Video: दीपावली (Diwali 2022) के त्योहार की रंगो-रौनक चारों तरफ देखने को मिल रही हैं. सड़कों से लेकर घर सारे जगह रौशनी ही रौशनी है. वहीं अयोध्या (Ayodhya) में भी सजावट देखने को मिली. शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया और दीपोत्सव समारोह के मद्देनजर लेजर शो का आयोजन किया है. साथ ही साथ 'रामायण द्वार' और झांकी भी स्थापित की गई है. देखें वीडियो