Bahraich Dadi Video: दादी को पोतियों ने बाल नोंच-नोंच कर पीटा, दर्द से रोती दिखी बुजुर्ग महिला, VIDEO देख सहम जाएगा दिल
Feb 06, 2023, 15:49 PM IST
खैरी समैसा गांव: बहराइच जिले के खैरी समैसा गांव में रहने वाली महिला की उसकी पोतियों ने बाल नोंच-नोंच कर पिटाई कर दी है, जिसके बाद बुजुर्ग महिला दर्द से बिलखती दिखी. पीड़िता ने बताया कि उसकी पोतियों ने इसके बाल उखाड़कर बुरी तरह से पीटा है. महिला अपने सर के उखड़े बालों को हाथ में लेकर जोर-जोर से बिलख रही है और पोतियों पर मारने का आरोप लगा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.