Dadi Dacne: दादी ने शाहरुख खाने के गाने पर पोते संग किया रोमांटिक गाने पर डांस, देखिए
May 10, 2023, 15:28 PM IST
Grandmother Romantic Dance: कहते हैं कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है. बढ़ती उम्र ख्वाहिशों और जज्बात को बुजुर्ग नहीं कर सकती. इसकी मिसाल पेश करने वाले कई वीडियो मिल जाएंगे. एक वीडियो हम भी आपको दिखाना चाहते हैं. जिसमें एक दादी शाहरुख खान के गाने पर बेहतरीन डांस करती दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए VIDEO