शादी में बारातियों के लिए बनवाया गया मिर्ची का हलवा, खाकर दूल्हे के उड़े होश!
Green Chilli Pudding: शादी के मौके पर लोग मेहमानों को खुश करने के लिए कई तरह के पकवान बनवाते हैं. उन पकवानों में मीठे को भी शामिल किया जाता है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि शादी में मेहमानों के लिए मिर्च का हलवा बनवाया गया हो. सुनकर थोड़ी हैरानी होती है मगर ये सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे कंटेंट क्रिएटर बाला मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों के लिए मिर्च का हलवा तैयार किया जा रहा है.