Video: बिरयानी की दुकान पर ऐसा क्या हुआ कि GST अधिकारी को देना पड़ा कुरान का हवाला!
Sep 16, 2023, 16:07 PM IST
Biryani Shop Owner Argue with GST Officer: कन्नौज में जीएसटी उपयुक्त के पद पर तैनात रामनारायण की बिरयानी वाले से किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई. इस बहस का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अधिकारी दुकानदार को कुरान का हवाला देकर उसे कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद GST अधिकारी ने मीडिया के सामने अपनी सफाई दी है. सुने