Gujarat: एक साथ 37 हजार से ज्यादा महिलाओं का गरबा देख हैरान हुई दुनिया, बन गया ये अद्भूत रिकॉर्ड!
Dec 24, 2023, 19:24 PM IST
Maha Raas in Gujarat Video: गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल द्वारका में अहीर समुदाय की महिलाओं ने देशभर में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अहीर समुदाय 37,000 से भी ज्यादा महिलाओं ने मिलकर महारास का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने गरबा भी किया जिसकी गवाह पूरी दुनिया बन गई. महारास के दौरान सभी महिलाओं ने एक जैसे कपड़े और श्रृंगार किया था. अहीर समुदाय की महिलाओं की इस अद्भूत प्रोग्राम से पूरे देश में अहीर समुदाय की तारीफ हो रही है. देखें वीडियो