प्रेशर इतना कि 800 फीट गहराई में मौजूद मोटर उड़ा आसमान में, बोरवेल का ऐसा नजारा दिखा पहली बार!
Gujarat Borewell: गुजरात के राजकोट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 800 फीट गहरे बोरवेल में हाई प्रेशर से मोटर और पाइप आसमान में उड़ गए. इस नजारे को देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, लोगों के लिए भी ये नजारा पहली बार था. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि लोग इतनी गहराई में मौजूद मोटर कैसे ऊपर आ गया. वीडियो जाम कंडोरना के उज्ज्वला गांव की बताई जा रही है. देखें वीडियो