Gujarat Liquor Ban: पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को किया रोलर से नष्ट, वीडियो वायरल

Jul 21, 2022, 12:17 PM IST

Gujarat Liquor Ban: Police destroys illegal liquor worth Rs 56 lakh with roller, video goes viral कई राज्यों में शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद लोग शराब की खरीदारी और ब्रिकी आसानी से कर रहे हैं. इसको देखते हुए गुजरात सरकार एक बड़ा कदम उठाया है ताजा जानकारी के मुताबिक सूरत में जिला पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया है. पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त की है, और फिर उसे लोगों के सामने बीच सड़क पर रोलर से नष्ट किया गया और साथ ही इसका वीडियो भी वायरल किया गया, इस वीडियो को देख आपको हिंदी फिल्मों का सीन याद आ रहा होगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link