Jamshedpur: हाथ से दिव्यांग लेकिन सजा पत्थर फेंकने की, मां को गले लगाकर रोने लगा गुलताज अली!
Jun 06, 2023, 11:42 AM IST
Gultaz Ali: जमशेदपुर के शास्त्री नगर हिंसा मामले में पुलिस ने 2 महीने पहले एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि वह शख्स हिंसा में पत्थर फेंक रहा था, जिसके आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है. उस शख्स का नाम गुलताज अली है. वह पिछले 2 महीने से जेल में बंद था.आज उसको जमानत मिली है. जमानत पर बाहर आकर वह रोने लगा और अपनी मां के गले लग गया. देखें वीडियो