Viral Video: सिर पर रखा बंदूक, लूट लिया सारा घर!
Nov 12, 2022, 17:01 PM IST
Mumbai News: महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में बीती रात बंदूक की नोंक पर लूट की ख़बर सामने आई है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक कुछ लोग घर में घुसकर पहले बच्चे को अपने कब़्जे में लेते हैं और उसके सिर पर बंदूक रखकर पूरे घर को लूट लेते हैं, जानकारी के मुताबिक घर से 15 लाख कैश और 30 तोले गोल्ड की लूट हुई है, पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने कुत्ते को गूंगा होने को दवा खिलाई थी.