Video: सिर्फ दो सालों में धंसने लगी 1944 करोड़ रूपये से बनकर तैयार हुई एलिवेटेड फ्लाईओवर की सड़कें!
Dec 24, 2023, 19:16 PM IST
Gurugram Flyover Damage: साल 2019 में गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण का काम शुरू हुआ था. दो सालों के बाद ये फ्लाईऑवर साल 2021 में लोगों के लिए खोला गया. लेकिन ठीक दो साल बाद उस फ्लाईओवर की हालत देख लोग हैरान हैं कि 1944 करोड़ रूपये से बनकर तैयार हुआ ये फ्लाईओवर इतनी जल्दी कैसे धंसने लगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस फ्लाईओवर पर एक सड़क 3 फीट तक धंस गया है. पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगा दिया है.