22nd International Leo Expo: गुवाहाटी के लियो एक्सपो में मचा अफगानिस्तान के कलरफुल ड्राई फ्रूट का धमाल!
Nov 12, 2022, 13:05 PM IST
Guwahati News: असम के गुवाहाटी स्थित मनीराम देवान ट्रेड सेंटर में 22वां इंटरनेशनल लियो एक्सपो (22nd International Leo Expo) आयोजित किया गया, लेकिन इस बार के लियो एक्सपो में सबको अपनी तरफ खींच रहे हैं अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट. अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट व्यपारी असम के इंटरनेशनल एक्सपो में पहली बार आए हैं और तरह-तरह के ज़ायकेदार ड्राई फ्रूट लाए हैं, जो कि आसाम के लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. एक्सपो में गुवाहाटी और असम के विभिन्न जिलों के लोगों की भीड़ लगी है और वे खासतौर पर अफगानिस्तान से आए कलरफुल और ज़ायकेदार ड्राई फ्रूट खरीदने पहुंच रहे हैं. एक्सपो में अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट की कई दुकानें खोली गई हैं और सभी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. असम में ड्राई फ्रूट ज्यादातर नहीं मिलते हैं जिसकी वजह से लोग अफगानिस्तान से आए ड्राई फ्रूट पर टूट पड़े हैं.