पापा की शिकायत लेकर बेटियां पहुंची थाने, पुलिस से कहा आप पापा को जेल में डाल दो!
May 27, 2023, 12:45 PM IST
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक मामला सामने आया है, जहां दो बच्चियां अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखावने के लिए थाने पहुंची. जब थाना प्रभारी ने अपने ऑफिस में दोनों से पूछा तो बच्चियों ने बताया कि उसके पिता उनकी मां के साथ मारपीट करते हैं. बच्ची ने कहा कि पापा हमेशा पैसों के लिए मां को मारते हैं. इसलिए मां ने ही हमें आपके पास भेजा है. आप प्लीज पापा को जेल में डाल दो. बच्ची की बात सुन थाना प्रभारी ने कहा कि मैं इस पार जांच करवाता हूं.