Assam Haj Committee: असम में हज 2023 की तैयारियां जोरों पर, 21 मई को रवाना होगी पहली फ्लाइट
May 20, 2023, 11:21 AM IST
Ad
Assam Haj Committee: पूरे देश की तरह असम में हज 2023 की तैयारियां जोरो पर है. 21 मई को पहली फ्लाइट हज के लिए रवाना होगी. इसी हवाले से हज कमिटी ने जी सलाम से खास बातचीत की. उन्होंने कहा इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. देखें रिपोर्ट