Haj Committee: हज यात्रियों की सुविधा के लिए सऊदी अरब जाएंगे हज कमेटी के अधिकारी- कौसर जहां
Apr 07, 2023, 15:56 PM IST
Kausar Jahan Exclusive Interview: हज यात्री को परेशानियों को आसान बनाने के लिए इस बार हज कमेटी के कई अधिकारी सऊदी अरब जा रहे हैं. इस बारें में बात करते हुए हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कहा कि केंद्र सरकार हज यात्री की तमाम परेशानियों का समाधान करना चाहती है इसलिए वह एक टीम को हज यात्रियों के लिए सऊदी भेज रही है, ताकि वहां भी किसी भी शख्स को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े