लखनऊ पहुंचे हज यात्रियों का स्वागत गुलाब के फूलों से किया गया
Jul 16, 2022, 17:43 PM IST
Haj pilgrims who reached Lucknow were welcomed with rose flowers हज पूरा होने के साथ ही हज यात्री अपने वतन वापस लौट रहे हैं. इसी सिलसिले में लखनऊ पहुंचे हज यात्रियों का जोर शोर से स्वागत किया गया. तमाम हज यात्रियों को गुलाब का फूल देकर हज की मुबारकबाद दी गई. तमाम हज यात्री लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे जहां से सभी अपने अपने घरों के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के स्वागत के लिए हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा मौजूद थे. उनके साथ दारुल उलूम के प्रवक्ता सुफियान निजामी भी मौजूद थे.