हज पर जाने वालों की हर 24 घंटे में मिलेगी अपडेट, बनाई गई खास वेबसाइट, देखिए VIDEO

Jun 07, 2022, 11:56 AM IST

Video : नॉर्थ ईस्ट जॉइंट हज कमेटी और असम स्टेट हज रिसेप्शन कमिटी की तरफ से कल 6:30 बजे हाजियों की सलामती से हज करने को लेकर आखिरी दुआ की गई. इस मौके पर असम सरकार के माइनॉरिटी वेलफेयर तथा वरिष्ठ मंत्री चंद्रमोहन पटवारी और असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री केशव मोहन्ता साथ ही साथ नार्थ ईस्ट जॉइंट हज कमेटी के चेयरमैन नेकीबुर जमान (NEKIBUR JAMAN) उपस्थित थे. विदाई समारोह में हाजियों के लिए असम सरकार की तरफ से एक गिफ्ट पैकेट भी दिया गया. पैकेट में एक छतरी और कुछ जरूरी सामान दिए गए. साथ ही साथ इस सभा में नॉर्थ ईस्ट जॉइन हज कमेटी की तरफ से एक वेबसाइट भी बनाई गई. इस वेबसाइट के जरिए हाजियों की 24 घंटे असम से ही हाल खबर ली जा सकेगी. इस अवसर पर कांग्रेस और एआईयूडीएफ के विधायक भी उपस्थित थे. साथ ही साथ हाजियों का बड़ा हुजूम भी शामिल था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि हाजियों के सही सलामत आने के लिए आज आखिरी दुआ की गई और हम असम सरकार की तरफ से हाजियों को शुभकामनाएं देते हैं. माइनॉरिटी वेलफेयर मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा वेबसाइट बहुत अच्छी चीज है, इससे हाजियों और उनके परिवार को बहुत मदद मिलेगी. हाजियों ने कहा कि आखिरी दुआ में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी महसूस हुई है और हज में जाकर देश में अमन और शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगेंगे. देखें पूरी खबर.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link