Haj News: हज की ट्रेनिंग कैंप शुरू, 2023 में किए जा रहे बड़े बदलाव
May 03, 2023, 09:21 AM IST
Delhi Haj Committee: जैसे-जैसे हज का मौसम करीब आ रहा है, वैसै-वैसे दिल्ली स्टेट हज कमेटी की तरफ से तैयारियां जोरो शोर पर चल रही है. अब इसी कड़ी में दिल्ली स्टेट हज कमेटी के अंदर 10 दिन का सेमिनार जारी है, जिसमें की फिजिकल एक्टिविटी और हज पर जाने वाले लोगों की जरूरत की चीजों पर रौशनी डाली जाएगी. देखें रिपोर्ट