Video: हाजी ने देश में अमन शांती की दुआ मांगी, देखें वीडियो
Jun 16, 2022, 11:50 AM IST
Video: 16 जून यानी आज जम्मू कश्मीर के हाजियों की दिल्ली से फ्लाइट है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली को हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एमबारकेशन पॉइंट हाजियों के लिए बनाया हुआ है. जहां से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और पश्चिम उत्तर प्रदेश लगभग 9 राज्यों के हाजी हज के लिए सऊदी अरब रवाना होने का सिलसिला जारी है. वही आज 16 जून 2022 दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से 3 फ्लाइट्स सऊदी अरब के लिए रवानगी का समय रखा गया था, जिसमें एक फ्लाइट 1:40am, दूसरी फ्लाइट 11:35 am और तीसरी फ्लाइट 07:10pm दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा फ्लाइट्स का टाइम बताया गया है. वही हर एक फ्लाइट में 410 हाजियों की संख्या दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से सऊदी अरब हज के लिए ले जाया जा रहा है. वही खुसूसी तौर पर दिल्ली से आज पहली बार जम्मू और कश्मीर के हाजी हज के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली 72 घंटे पहले पहुंच चुके थे. देखें वीडियो.