Hajipur Jewelery Shop Loot: पहले की मारपीट फिर मारी दुकान के मालिक को गोली
Jun 27, 2022, 02:14 AM IST
Hajipur Jewelery Shop Loot: First assault then shot the shop owner बिहार के हाजीपुर से एक बेहद डरावना वीडियो सामने आ रहा है जहां एक ज्वेलरी शॉप में लूट और मर्डर का डरावना CCTV फ़ुटेज सामने आया है जिसको देख सभी लोगों के हालात खराब हो गई है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पांच लोग अचानक दुकान में दाखिल हुए और अचानक पिस्तौल निकालकर वहां मौजूद लोगों को धमकाने लगे. इसके बाद बदमाश पैसे और ज्वेलरी चोरी करके जाने लगे तभी उनमें से एक बदमाश ने दुकान के मालिक को गोली मार दी घटना हाजीपुर की है और इस घटना को हुए 4 दिन से ज्यादा हो गया लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है.