Hajj 2022: हैदराबाद से हाजियों का अगला बैच हुआ रवाना

Jun 30, 2022, 20:46 PM IST

Hajj 2022: Next batch of Hajis leaves from Hyderabad तेलंगाना स्टेट हज कमेटी और आंध्र प्रदेश स्टेट हज कमेटी के दोनों चैयरमैन एक ही स्टेज पर मौजूद थे. दोनों ने अपने अपने रियासतों के अगले बैच के हाजियों को फ्लेग ऑफ किया, इस तरह 2022 के हज के लिए तमाम हाजी यहां से रवाना हुए. आंध्र प्रदेश के हज कमेटी चैयरमैन ने जी सलाम से बात करते हुए जी सलाम का शुक्रिया अदा किया और तेलंगाना की हूकूमत का भी. 2023 तक उन्हें उम्मीद है कि आंध्र प्रदेश में हज हाउस तैयार हो जाएगा. तेलंगाना हज कमेटी चैयरमैन सलीम ने तेलंगाना स्टेट के सीएम का शुक्रिया अदा किया और उन्हें हिंदुस्तान के तमाम राज्यों के हिसाब से सबसे अच्छा और बेहतरीन सीएम बताया

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link