हज यात्रा के रेट क्यों बढ़े और अब कितने रुपए अदा करने पड़ रहे हैं? ये है पूरा ब्यौरा
Hajj Yatra Total cost 2022: सऊदी हुकूमत ने इस बार भारत से कुल 79 हजार 237 हज यात्रियों का कोटा फिक्स किया है और इनमें 50 फीसदी संख्या महिलाओं की है. यहां एक बात नोट करने की है. पिछले हज के मुकाबले इस बार हज यात्रा काफी महंगी भी है. साल 2019 के आंकड़ों पर अगर नज़र दौड़ाए तो एक हज यात्री को 2 लाख 36 हजार रुपये का खर्च उठाना पड़ा था तो वहीं साल 2022 यानि इस साल एक यात्री को 4 लाख रुपये के आसपास का खर्च उठाना पड़ रहा है. ये रेट तो उन यात्रियों के लिए हैं जो भारत सरकार की तरफ से मक्का और मदीना भेजे जा रहा हैं, जबकि प्राइवेट ऑपरेटर्स की बात की जाए तो एक हज यात्री को 6 लाख के करीब रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. देखिए वीडियो...