Halal Product: हलाल प्रोडक्ट पर सरकार ने लगाया Full Stop, तो दुकानों से जब्त हुए नूडल्स और सूप के पैकेट!
Nov 20, 2023, 19:13 PM IST
Halal Product Ban in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी करते हुए हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट को बैन कर दिया है. शनिवार को निर्देश जारी होने के बाद आज खाद्य एवं अवधि प्रशासन की टीम दुकानों पर समानों की जांच के लिए पहुंची. यूपी के कई दुकानों पर जांच अधिकारियों को नूडल्स और सूप के पैकेट मिले जिसे उन्होंने जप्त कर लिया है. इसके अलावा तमाम दुकानदारों को हलाल प्रोडक्ट हटाने का आदेश भी दे दिया गया है.