हर सुबह 1 आसन करने से गायब हो जाएगा बेली फैट
Aug 27, 2022, 20:03 PM IST
समय के साथ बेली फैट बढ़ता जाता है. लेकिन उसे खत्म करना बहुत ज्यादा समय और मेहनत मांगता है. इस मेहनत को कम करने के लिए बेली फैट खत्म करने के सही तरीके अपनाने चाहिए. इसके लिए आप हर सुबह हलासन करें. हलासन करने से पेट की मांसपेशियां टाइट होती हैं और तोंद अंदर जाने लगती है. आइए पेट की चर्बी खत्म करने वाले हलासन के फायदे जानते हैं.