Haldwani Violence: पुलिस की गिरफ्त में आया हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड का बेटा अब्दुल मोईद!
Feb 29, 2024, 20:16 PM IST
Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद मोहित को नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल मोईद हल्द्वानी हिंसा में नामजद आरोपी था. अब तक हल्द्वानी हिंसा में कुल 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी नैनीताल पी एन मीणा ने कहा कि कुछ और अभियुक्त और महिलाओं को चिन्हित कर सबूत जुटाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी साफिया के खिलाफ़ एक धोखाधड़ी का मामला भी पंजीकृत है, जिसकी जांच चल रही है.