Fridge में रोज चोरी हो रहीं थी Ice-Cream, जब देखा CCTV फुटेज तब हुआ बड़ा खुलासा, बंदर निकला असली चोर
Jun 25, 2023, 12:57 PM IST
Monkey Viral Video: ये तो हम सभी जानते हैं कि बंदर बड़े नटखट होते हैं, और खाने-पीने की चीजों के लिए तो वो कोई समझौता करते ही नहीं है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक पालतू बंदर रोज चुपके से फ्रिज से आइसक्रीम निकाल कर खा जाता था, लेकिन एक दिन उसकी इस करतूत का खुलासा CCTV कैमरे के वीडियो से हो गया.