Har Har Shambhu Farmani Naaz: शकील बदायूंनी ने लिखे, मोहम्मद रफी ने गाए और नौशाद ने दिया कई भजनों को संगीत, तो फिर विवाद क्यों?
Aug 01, 2022, 22:40 PM IST
Har Har Shambhu Farmani Naaz: इंडियन आइडियल फेम मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज इन दिनों खूब ट्रोल हो रही हैं. क्योंकि उन्होंने शिव भक्तों के लिए "हर हर शंभू" भजन गाया है. हर-हर शंभू कांवड़ यात्रा के दौरान खूब वायरल हो रहा है. इस भजन को इतना पसंद किया जा रहा है कि लोगों ने मोबाइल की रिंगटोन तक में इसको सेट कर लिया है. खैर हम इससे अलग यानी फरमानी नाज़ की ट्रोलिंग पर बात करते हैं. क्योंकि फरमानी के इस भजन को गाने पर कुछ लोगों ने ऐतराज़ जताया है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी मुस्लिम ने भजन गाया हो या फिर हिंदू धर्म के गानों को अपनी आवाज दी है. उस मुस्लिम गायक के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो.