Hardeep Singh Puri: बालासोर रेल हादसे पर कुछ लोग अपनी रोटी सेक रहे हैं- हरदीप सिंह पुरी!
Jun 06, 2023, 14:14 PM IST
Hardeep Singh Puri On Balasore train accident: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने जम्मू का दौरा किया जिस पर वह मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी, और मोदी सरकार के कामयाबी को भी गिनाया. इसके साथ ही राहुल गांधी और विपक्ष दलों पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 मई में पीएम का दायित्व संभाला था. 9 साल में भारतीय जनता पार्टी ने देश के लिए बहुत अच्छे काम किये हैं. आपको बता दें उनका जम्मू का दौरा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो काम किया है उस पर चर्चा करने के लिए करने के लिए और जम्मू के विकास के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग बालासोर रेल हादसे पर अपनी रोटी सेक रहे हैं