हार्दिक पांड्या को आज भी याद है मौलाना के 400 रुपये, वीडियो कॉल पर जताया आभार
Hardik Pandya Video: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या और उनके दोस्त मौलाना जुबैर की वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या उस 400 का भी जिक्र करते हैं, जो हार्दिक पांड्या के शुरुआती दिनों में जुबैर ने उन्हें दिए थे. हार्दिक पांड्या ने कॉल पर कहा कि "आपके दिए 400 रुपए बहुत काम आए". हार्दिक पांड्या को ग़रीबी के दिनों में मौलाना ज़ुबैर ने 400 रुपए की मदद की थी, जिसे हार्दिक पांड्या आज तक भूले नहीं है.