Hardoi Love Jihad: हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के ने 7 फेरें के बाद किया निकाह, लव जिहाद का लगा इलजाम
Jul 12, 2023, 13:14 PM IST
Hardoi Love Jihad: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक कथित लव जिहाद का माला सामने आया. हरदोई के रामपुर गांव में एक मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले रौशन अली को एक हिंदू लड़की से प्यार हो जाता है, जो अकसर मंदिर जाने से पहले उसके पास फूल खरीदा करती थी. इसके परिणामस्वरूप लड़का हिंदू धर्म अपना लेता है और रौशन अली से रौशन लाल बन जाता है, जिसके बाद दोनों हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करते हैं. फिर दोनों का निकाह भी होता है. खबर इलाके में फैलने के बाद हिंदू संगठनों ने लड़के पर लव जिहाद का इलजा लगाया और कार्रवाई कर युवक को हिरासत में ले लिया गया. देखें रिपोर्ट