Hardoi Viral Video: हरदोई टीचर पढ़ाने नहीं सेवा करवाने आती हैं स्कूल
Jul 28, 2022, 10:39 AM IST
Behenchara: स्कूल में टीचर शिक्षा देने और स्टूडेंट शिक्षा लेने के लिए आते है, लेकिन अगर बच्चों से स्कूल में शिक्षा के बजाए टीचर अपना हाथ पैर दबवाने लगे, तो उसे आप क्या कहेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो एक महिला टीचर का है. महिला टीचर क्लास रूम में एक स्टुडेंट से हाथ दबवा रहीं है. आज के बहनचारा के इस एपिसोर्ड में हम आपको इस वायरल हो रही टिचर के वीडियो का असलियत बताएंगे. वायरल हो रहा वीडियो यूपी के हरदोई जिले के विकासखण्ड बावन का है. जहां एक इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में महिला टीचर क्लास रूम में बच्चों को सेवादार बनाकर उनसे सेवा करवा रही हैं. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो