Video: हरियाणा सरकार दे रही है 10वीं की टॉपर को 20,000 रुपए, जाने क्यों?
Jul 26, 2022, 09:58 AM IST
Video: 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि मां बाप के लिए भी मुश्किल का वक्त होता है. और अगर बोर्ड में बच्चे सफल होते हैं तो मां बाप के लिए सीना चौड़ा करने का कारण बन जाता है. ऐसे में सोचों अगर बोर्ड एग्जाम में बच्चा 100% स्कोर कर देता है. तो ऐसे में मां बाप तो खुशी से झूम उठेंगे. लेकिन शायद असलियत में ऐसा नहीं होता. रियेलिटी में मां बाप बच्चे के अच्छे मार्क आने से इस बात को लेकर फिक्र करने लगते हैं कि अब इसके आगे कि पढ़ाई के पैसे कहा से आएंगें. इस मां के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो